*प्रतापगढ़ पुलिस ने बनाया गैंगस्टर कार्रवाई में रिकॉर्ड 100 मामले दर्ज कर यूपी में पहले नंबर पर, 358 अपराधियों में से 310 जेल में*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में 1 जुलाई 2024 से अब तक गैंगस्टर के 100 मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है। बुलंदशहर 91 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। मुजफ्फरनगर ने 86 मामले दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने इन मामलों में 358 अपराधियों को आरोपी बनाया है। इनमें से 310 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।डॉ. कुमार द्वारा लागू की गई बीट पुलिसिंग प्रणाली का सकारात्मक प्रभाव दिखा है। अधिकांश गिरफ्तारियां सिपाहियों ने की हैं। 2025 की पहली तिमाही में भी प्रतापगढ़ पुलिस का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। 1 जनवरी से 1 अप्रैल 2025 के बीच 31 नए मामले दर्ज किए गए।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संगठित अपराध पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जा रही है। सिपाहियों से लेकर थानेदारों तक सभी की भूमिका सराहनीय रही है।