*प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग काम करने वाले मजदूर छत से कूदे*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के पास स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से उसमें कार्यरत मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का प्लाई व सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसमें काम करने वाले मजदूर अपनी जान बचाने के लिए छतों से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें कुछ मजदूरों को हल्की-फुल्की चोटे भी आई ।सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने उपस्थित लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया थोड़े ही अंतराल के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और छत पर फंसे लोगों को बचाने के लिए कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी फेंकते हुए दिखाई दिए जिनके काफी प्रयास से ही छत पर फंसे लोगों को आसानी से निकाला जा सका। थाना स्थानीय पुलिस तथा स्थली लोगों की मदद से दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लगे रहे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।