*राज्यमंत्री ने दहीर पुर नाले के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास*
प्रेम शर्मा
जौनपुर: खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सोमवार को मल्हनी-खुटहन मार्ग पर पांच किमी दहीरपुर नाले से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के 236किमी तक लगभग 3.4 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास |इस मार्ग की कुल लागत 873.97 लाख रुपये है। राज्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुगमता होगी। यह मार्ग करंजाकला ब्लॉक तक बनेगी जो दो प्रमुख मार्ग को जोड़ेगी। जिसमें जौनपुर-खुटहन मार्ग से जौनपुर-शाहगंज मार्ग है। इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ प्यारेपुर के पास गोमती नदी पर बन रहे पुल की मई 2025 तक बन जाने की संभावना है। जिससे इस क्षेत्र की जनता के साथ साथ अन्य लोगों को भी लखनऊ, प्रयागराज व अन्य जगह जाने में सुविधा हो जाएगी।
राज्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए जौनपुर की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया। शिलान्यास के मौके पर राजकेसर पाल, रविन्द्र सिंह, राजू दादा, प्रशांत सिंह, अजय सिंह, राधेश्याम पाल, अजय यादव, इंद्रराज पाल, मनीष श्रीवास्तव व शिव कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।