*पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने अभियोजन कार्यालय में 3 वर्ष से तैनात कर्मचारियों को पुलिस लाइन में आमद कराने का दिया आदेश*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने अभियोजन कार्यालय में तीन साल से अधिक समय से तैनात 20 महिला और पुरुष आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में आमद कराने का आदेश दे दिया है। जिन कर्मचारियों को पुलिस लाइन में आमद कराने का आदेश पारित किया गया है उसमें मुख्य रूप से अभय कुमार सिंह, Hcबाबू राम यादव, दुर्गेश सिंह समेत कई अन्य शामिल हैं। महिला आरक्षियों में गार्गी तिवारी, मीनाक्षी, सुनीता यादव, सुमन गुप्ता और खुशबू सिंह के नाम शामिल हैं। इन कर्मचारियों के स्थान पर जिले के विभिन्न थानों जफराबाद से आशुतोष मिश्रा और मछलीशहर से शिवकुमार प्रजापति ,केराकत से मुचकुंद यादव तथा इसी क्रम में सिकरारा, बदलापुर, सरपतहां समेत अन्य थानों से भी रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए आरक्षियों की तैनाती की गई है।