शिक्षक राहुल राज को वर्ष 2023 का काशी गौरव सम्मान मिला:-
=========================
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेमशर्मा, शाहगंज, जौनपुर,
शनिवार 8 अप्रैल 2023शाहगंज : सरपतहां थाना अंतर्गत सवायन गांव में स्थित राजकीय हाई स्कूल में तैनात शिक्षक राहुल राज को मिला काशी गौरव सम्मान |आपको बता दें कि शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में स्थानीय सवायन गांव स्थित हाई स्कूल में तैनात शिक्षक राहुल राज मिश्र को शुक्रवार को वर्ष 2023 का काशी गौरव सम्मान मिला |उनकी उपलब्धि पर लोगों ने शुक्रवार को हर्ष का माहौल देखते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए |आपको मालूम हो कि श्री मिश्र मूल रूप से देवरिया जनपद रुद्रपुर क्षेत्र के इमिलिहां गांव के रहने वाले हैं |जोकि शिक्षक के साथ उच्च कोटि के रचनाकार एवं कवि भी हैं उन्हें गुरुवार को परफेक्ट मिशन द्वारा नवीं वर्षगांठ पर वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभागार में 2023 के काशी गौरव से सम्मानित किया गया |उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार को स्कूल परिवार के लोगों ने हर्ष का माहौल देखते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया |आपको बता दें कि प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में पशु डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल, शिक्षक प्रवीश पटेल, रमेश सिंह ,शिक्षक व पत्रकार डॉ प्रदीप कुमार दुबे ने ढेर सारी शुभकामनाएं दिये|