*प्रतापगढ़ में जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी*
*पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी सड़क पर उतरकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा*
अनिल मिश्र
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के बाद शुक्रवार को प्रतापगढ़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भीड़भाड़ वाले इलाकों और मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, एएसपी पश्चिमी संजय राय समेत सभी क्षेत्र के सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे। डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर एसडीएम सदर शैलेन्द्र वर्मा भी क्षेत्र में सक्रिय रहे।पुलिस ने चिलबिला चौराहा, सई नदी ओवरब्रिज, सदर चौराहा, घंटाघर और बाबूगंज मार्केट समेत कई संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की। एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख मस्जिदों के आसपास गश्त की।
*एसडीएम पट्टी व सी.ओ.पट्टी ने पूरे क्षेत्र में लिया व्यवस्थाओं का जायजा*
इसी क्रम में एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित सहित पूरी कोतवाली फोर्स नगर में पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पुलिस फोर्स विभिन्न मार्गों पर टहलती यही इसी क्रम में थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा बाजार में उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर मय फोर्स के साथ ढकवा बाजार का भ्रमण किया। और प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

account exchange accounts-marketplace.live
secure account sales https://social-accounts-marketplace.xyz/
account selling platform https://buy-accounts.space/