*प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण*
*14 कर्मचारी मिले गैर हाजिर जिलाधिकारी ने कार्यवाही के दिए निर्देश
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा और पीडी डीआरडीए दयाराम यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। निरीक्षण में कुल 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय से दो, लघु सिंचाई कार्यालय से दो, जिला युवा कल्याण कार्यालय से दो कर्मचारी गैरहाजिर थे। एआर कोऑपरेटिव, मत्स्य विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से चार कर्मचारी और अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से एक अधिकारी गैरहाजिर पाए गए।
समाज कल्याण विभाग में पिछले तीन महीने से उपस्थिति पंजिका का अवलोकन नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में उपस्थिति पंजिका ही उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। वरिष्ठ सहायक शिवपूजन मिश्र, जिनके पास पंजिका थी, कार्यालय में मौजूद नहीं थे।जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए। असंतोषजनक जवाब मिलने पर कार्रवाई करने को कहा।