*शराब ऑफर के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन*

*शराब ऑफर के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन*

प्रेम शर्मा

उत्तर प्रदेश में शराब खरीद पर चल रहे ऑफर के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया| जिला महासचिव विनोद प्रजापति के नेतृत्व में तिघरा स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए और कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला जलाने का प्रयास किया |लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह ऐसा नहीं कर सके| प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोैंपा| विनोद प्रजापति ने कहा कि सरकार शराब पर ऑफर देकर युवाओं को बर्बाद कर रही है |कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और खुटहन की तरफ चल दिए |रास्ते में एसओ मुन्ना राम ने अपनी टीम के साथ उन्हें रोका और पुतला छीन लिया| इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हुई |प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, जिला सचिव अमित विश्वकर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष लालमन कनौजिया, महासचिव सुनील मौर्या, उपाध्यक्ष पंकज अग्रहरि, सचिव अमित गौतम, कोषाध्यक्ष शशि रजक, रामप्रताप यादव, उषा प्रजापति, एवं रेशमा गौतम सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *