*जंगली सूअर ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर*
====================
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.,बदलापुर, जौनपुर*
विकासखंड बदलापुर के सिगरा मऊ थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम हरसिंग पट्टी निवासी रविंद्र प्रताप उर्फ महेंद्र प्रताप खरवार उम्र लगभग 45 वर्ष जो आज शाम को सौच के लिए बाहर निकले थे कि बगल सरसों के खेत से निकले एक जंगली सूअर ने उन पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिससे उनके पैर में गंभीर चोटे आई हैं ।उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर शोरगुल मचाते हुए जब तक उनके पास पहुंचते जंगली सूअर उन्हें बुरी तरह घायल कर भाग निकला । उनके बेटे शिवम, तथा दुर्गेश उर्फ छोटू यादव तथा ट्विंकल शुक्ल द्वारा आनन फानन में घायल युवक को बदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया .जहां डॉक्टरों ने प्रथम इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।