*दो नामजद लेखपाल समेत चार पर मुकदमा*

*दो नामजद लेखपाल समेत चार पर मुकदमा*

प्रेम शर्मा

शाहगंज: भिवरहा गांव निवासी एक प्रवक्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल पर वरासत में नाम चढ़ाने के लिए पांच हजार घूस मांगने का आरोप लगाया। विरोध करने पर लेखपालों द्वारा ऑफिस में बंद कर जान से मारने का प्रयास किया गया।इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

सरपतहां क्षेत्र के भिवरहा गांव निवासी प्रवक्ता अजय कुमार सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत 15 जनवरी 2021 में हुई थी। वह अपनी मां समेत तीनों भाइयों के नाम वरासत दर्ज कराने तहसील में हल्का लेखपाल के पास 31 मार्च 2023 गया था। वहां पर मृतक प्रमाणपत्र समेत आवश्यक कागजात हल्का लेखपाल को दिया गया। इसके बाद लेखपाल द्वारा दो हजार रुपये मांगा गया और वरासत कागजात बनाने के एवज में अधिकारियों को देने की बात कही गई।

पीड़ित ने लेखपाल को दो हजार रुपये दे दिए। उसके बाद भी हल्का की। पीड़िता ने इसकी जानकारी फोन व तहरीर से एसडीएम को दी। आरोप है कि शिकायत से नाराज हल्का लेखपाल रविंद्र कुमार व लेखपाल अनिल कुमार समेत दो अन्य लेखपालों ने पीड़ित को पकडकर तहसील हाॅल में ले जाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों को जुटता देख लेखपाल धमकी देते भाग गये।

पीड़ित ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की लेकिन न्याय नहीं मिला तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात संबंधित धाराओं में तहसील में तैनात हल्का लेखपाल रविंद्र सिंह व लेखपाल अनिल कुमार सहित दो अन्य लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *