*महाकुंभ के सफल समापन पर प्रतापगढ़ में भोज का आयोजन डीएम और एसपी ने पुलिसकर्मियों को परोसा भोजन*
अनिल मिश्र
कुंभ के सफल समापन पर प्रतापगढ़ में भोजन का आयोजन।प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सफल समापन के बाद प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में एक विशेष ‘बड़ा खाना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने स्वयं अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को भोजन परोसा।

डीएम और एसपी ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सभी पुलिसकर्मियों को भोजन वितरित किया।पुलिस बल की एकजुटता और समर्पण को प्रदर्शित करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर रात्रि भोज किया।

इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और आपसी मेल-मिलाप का संदेश दिया। यह आयोजन कुंभ मेले में ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों के सम्मान में किया गया था।
Post Views: 137