क्षत्रिय कुलश्रेष्ठ महाराणा सांगा पर सपा सांसद राम सुमन के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करता हूँ। साथ साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चेतावनी देता हूँ की ऐसे बदतमीज़ जनप्रतिनिधियों को काबू में रखें वरना राजपूत युवाओं का आक्रोश उनके दल को भस्म करने की ताक़त रखता है। मेवाड़ राजवंश के नेतृत्व में राजपूतों ने १००० वर्षों से अधिक भारत के सीमाओं की, अपने ख़ून का बलिदान देकर रक्षा की है। देश और समस्त देशवासियों की आबरू को बचाने के लिए रणभूमि में मुस्कुराते हुए मौत का आलिंगन करने वाली क़ौम ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
कुँवर जय सिंह
अध्यक्ष
बैस क्षत्रिय राष्ट्रीय एकता मंच
एवं प्रबंधक, राजा हरपाल सिंह शिक्षण संकुल

 
									 
		 
		