*प्रतापगढ़/थाना कोहंडौर क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने ससुरार से वापिस आई प्रेमिका और खुद को मारी गोली*

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा मदाफरपुर में दिनांक 19/11/2024 पुलिस को सूचना मिली कि एक 22 वर्षीय युवती को किसी ने गंभीर रुप से घायल कर दिया है।

प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो अभी तक जानकारी के अनुसार युवती को सम्भवतः गोली मारी गई है। वहां पर आसपास छानबीन करने पर पता चला

कि 100-150 मीटर के आस-पास 01 युवक जिसका नाम उदयराज वर्मा पुत्र श्री राम वर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी सिंहटी खालसा थाना दिलीपपुर, प्रतापगढ़ का शव बरामद हुआ है। शव के पास उसका मोबाइल फोन एवं 315 बोर तमंचा बरामद हुआ है। यह देखने में आया की गोली मारना प्रतीत हो रहा है, सम्भवतः आत्महत्या की है। कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है यहां पर गोली की आवाज सुनने के बाद भागते हुए देखा गया उसके बाद इधर भी कुछ ही क्षणों में गोली की आवाज आयी है। सम्भवतः आरोपी लग रहा है वो मृतका के ननिहाल का बताया जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार दोनों में लम्बे समय से एक दूसरे के प्रेम- प्रसंग व सम्पर्क में थे। घटना के जो शेष पहलु है उनकी विस्तृत छानबीन की जा रही है। परिजनों से जो तहरीर प्राप्त होगी एवं जो साक्ष्य संकलन के आधार जो तथ्य सामने आयेगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।मौके पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने मीडिया से बात कर जानकारी दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *