विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन फरिश्ते चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बैंगलो

विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन फरिश्ते चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बैंगलोर के जयनगर में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित की जा रही है। ये पूजा 4,5,6 अप्रैल को की जाएगी।

ट्रस्ट की संस्थापक एडवोकेट सीमा गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था मानव तस्करी से पीड़ित ल़डकियों की रक्षा, कैंसर व थेलेसिमीया बीमारी से पीड़ित एवं बच्चों और परिवार की काऊंसीलिंग में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

इस पूजा का आयोजन ये संस्था पिछले 10 सालों कर रही है।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण दिव्याग बच्चों द्वारा भव्य राम लीला मंचन एवं माता की चौकी रहेगी।

सम्वाद दाता Umesh Tulsyan 9341666007. बैंगलोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *