*अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में नेफा संवेदना 2 के प्रयासों को देखते हुए जौनपुर की एक उभरता हुआ जो हर पदाधिकारियों से प्रतिदिन मात्र एक रुपए लेकर उन जरुरतमंदों की सेवा के लिए सोच रखने वाली संस्था मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपने सभी सहयोगी भाईयों को लेकर आज जनपद जौनपुर के आई एम ऐ ब्लड बैंक लाइन बाजार टी डी कालेज रोड जौनपुर में रक्तदान आयोजित करने का शौभाग्य प्राप्त किया है।*

जौनपुर, निफा के संवेदना 2 अभियान के तहत आई एम ऐ ब्लड बैंक लाइन बाजार में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जौनपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साल्वेशन हास्पिटल के एम डी फिजिशियन डॉ विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया उन्होंने सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव , राजगुरु जी को नमन करते हुए उनके बलिदानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम ऐसे देश के नागरिक हैं।
जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिया हम उन शहीदों को भूल गए हैं। हमें उनकी कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें पूरा सम्मान करना चाहिए रक्तदान के बारे में अभी भी बहुत लोग जागरूक नहीं है। हमें और प्रयास करना होगा इसके लिए उन्होंने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रमुख सुरेश कुमार शर्मा जी उनके साथ जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर प्रयास कर रही आई एम ऐ ब्लड बैंक लाइन बाजार जनपद जौनपुर के चेयरमैन डॉ एके सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ वी एन दूबे,टेक्नोशियन राहुल, मोहित, रोहित, जसविंदर नागेंद्र व ब्लड बैंक के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ साल्वेसशन हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं संस्था के कोषाध्यक्ष विंद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा पत्रकार,जिला सचिव विनय कुमार पत्रकार, जिला सचिव नरेंद्र गिरि व संस्था के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थि रहे।