जफराबाद: जुए के अड्डे पर छापेमारी के बाद लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

*जफराबाद: जुए के अड्डे पर छापेमारी के बाद लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

—————————-

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। शुक्रवार की शाम क्राइम ब्रांच की टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में जुए के अड्डे पर छापेमारी की थी। इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुछ युवक मौके से फरार हो गए थे। इन्हीं में शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल भी शामिल था। बताया जाता है कि वह उसी दिन से लापता था।

 

स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि पुलिस से बचने के प्रयास में नितिन नदी में कूद गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने अखड़ो मंदिर के सामने नदी में एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना जफराबाद पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और परिजनों को बुलवाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त नितिन जायसवाल के रूप में की।

 

गौरतलब है कि नितिन की मां कलावती देवी ने शनिवार को ही नगर कोतवाली में पांच ज्ञात युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उक्त युवक उनके बेटे को जुआ खेलने के बहाने ले गए और फिर उसे गायब कर दिया।

 

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अखड़ो मंदिर के सामने नदी में गौराबादशाहपुर क्षेत्र की तरफ शव दिखने की सूचना पर टीम पहुंची थी। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *