उत्तर -प्रदेश प्रदेश में नहीं बंद हो रहा खूनी खेल ।।
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस दिखता हुआ फेल।
शुभम् कौशल
आए दिन दबंग दे रहे खुले आम चुनौती प्रशासन बनी मूक दर्शक।

नहीं रहा दबंगों में प्रशासन का खौफ क्या कारण है इसका। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूँगर गावँ में दबंगो का तांडव,एम.ए की छात्रा को मौत के घाट उतारा
दो पक्ष के झगड़े में चली गयी युवती की जान
/सुल्तानपुर ..छोटी घटनाएं कैसे बड़ी बन जा रही हैं इसका ताजा उदाहरण आज गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगर गांव में देखने को मिला ।जहां दो पक्ष के झगड़े में तीसरी पार्टी को निशाना बना लिया गया।पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि गांव में उनकी बिटिया(एमए की छात्रा रही) अंशिका वर्मा को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने पहले अगवा किया और उठाकर ले गए और मारपीट के मरणासन्न कर दिया। मृतक के पिता का बयान बता रहे है कि पुलिस उन्हीं के परिवार को उठा कर ले गए और सबको मारा पीटा भी घायल लड़की पर भी हाथ उठाया गया जब उसकी हालत बिगड़ गई तो पुलिस वालो ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए भेजा।
मौके पर घायल बिटिया को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया,जहां तकरीबन दोपहर 3:00 बजे उसने दम तोड़ दिया ।।इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।।इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी और एडिशनल एसपी समेत तमाम अधिकारियों से जब वार्ता करनी चाही तो ज्यादातर जिम्मेदार या तो नॉट रिचेबल रहे या फोन मातहतों को पकड़ा दिया।मामले से हर कोई पल्ला झाड़ते रहे।हत्याकांड में ऐसा दिखा कि चाहे जयसिंहपुर सीओ रहे, चाहे कादीपुर उन दोनों ने बताया कि घटना छेत्र के फौरी प्रभारी बल्दीराय सीओ हैं और उन्होंने भी घटना की ब्रीफिंग को लेकर मीडिया से मामले से दूरी बनाई रखी ।।हालांकि जिला अस्पताल में पीड़ित परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है ।।।हर कोई सिस्टम को कोस रहा है।। लोगों का तो यह भी कहना है यह झगड़ा करीब 10 दिन से चल रहा है।।। जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही। बेबस और लाचार परिजनों ने आरोप लगाया कि सिस्टम की लापरवाही के कारण आज हत्या हो गई है…