*डीजे पर डांस करते समय प्रेमी ने प्रेमिका को जड़ा थप्पड़, प्रेमिका ने लगाई फांसी*
माता चरण पांडे
मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव निवासी दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दलित बस्ती गांव निवासी 35 वर्षीय चंदा देवी पत्नी मुकेश कुमार गौतम का परिवार में ही अपने भतीजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम प्रेमी और प्रेमिका घर पर डीजे पर डांस कर रहे थे किसी बात को लेकर प्रेमी भतीजे ने अपनी प्रेमिका चंदा को थप्पड़ जड़ दिया। प्रेमी के कृत्य से क्षुब्ध महिला ने फांसी लगा कर रात में आत्महत्या कर ली। मृतका 2 बच्चों की मां थी। दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः 7 व 5 वर्ष है। पति मुकेश रोजी-रोटी के चक्कर में बाहर रहता है। घटना की सूचना मिलते ही जंघई चौकी प्रभारी निखिलेश पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं।
