मिठाई एवं नाश्ता करने से 50 से ज्यादा घराती एवं बराती हुए बीमार:-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेमशर्मा, शाहगंज, जौनपुर,

शाहगंज तहसील क्षेत्र के राजापुर गांव से गई बारात में शामिल 50 से ज्यादा बराती एवं घराती फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार | और सभी बाराती फूड प्वाइजनिंग से हो रही उल्टी एवं दस्त से बेहाल हैं सबकी हालत को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है| और उनका इलाज चल रहा है |
आपको बता दें कि गोरारी बाजार के पास स्थित राजापुर गांव निवासी धीरज राजभर पुत्र स्वर्गीय राम चेत की बारात रविवार को सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र स्थित सिरकिन पुर गांव गई थी | बाराती बारात में पहुंचने के बाद मिठाई एवं नाश्ता खाए नाश्ता करने के थोड़ी देर बाद सबको उल्टी एवं दस्त शुरू हो गई |आपको बता दें कि दो-चार बाराती जो नाश्ता नहीं किए थे वही लोग आनन-फानन में सब बारातियों को लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे |और कुछ बाराती अपना इलाज आसपास के निजी अस्पतालों में भी करवाए | “क्षेत्राधिकारी” भी बीमार बारातियों का हाल जानने के लिए सीएचसी पहुंचे सीएचसी के मुख्य “चिकित्सा अधीक्षक” डॉक्टर रफीक फारूकी ने बताया कि अस्पताल में करीब 50 मरीज बुरी हालत में पहुंचे थे और उनका इलाज किया गया फिलहाल सबकी हालत में सुधार है |
