प्रतापगढ़ में विकास के लिए तरस रही नगर पंचायत ढकवा

*प्रतापगढ़ में विकास के लिए तरस रही नगर पंचायत ढकवा*

*नगर पंचायत के वार्डों में समस्या की भरमार जनता परेशान*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में क्षेत्रवाशियो की मांग पर पत्रकारों की एक टीम दो वार्डो का सर्वेक्षण किया वार्ड न 14 और वार्ड न 08 व ढकवा बाजार सहित सटे हुए वार्डों में समस्याओं का अंबार देखने को मिला।  ढकवा चौराहे पे सार्वजनिक शौचालय आज सोपीस बनकर रह गया है। जो पूर्व सांसद द्वारा बनाया गया था । उसमें बड़ी संख्या में खाली दारु की बोतल और कचरा भरा हुआ है। नगर वासियों का कहना है। चौराहे पर शौचालय न होने के कारण यात्री महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या है। उन्हें शौच और लघुशंका के लिए दर दर भटकना पड़ता है। बाजार की नालियां बज बजा रही। कई जगह बॉस बल्लियों के सहारे विद्युत व्यवस्था चल रही है। पत्रकारों की टीम जब वार्ड नंबर 14 में पहुंची और क्षेत्रवासियों से बात की उन लोगों द्वारा बताया गया हल्की सी बरसात में ही लोगों को पैंट उतार कर बाजार जाना पड़ता है ‌। कई गांव के लोगों के आने जाने की प्रमुख रास्ता है। ना इधर रोड लाइट लगी है मच्छर का छिड़काव भी नहीं हुआ है नालियां टूटी और उन लोगों द्वारा बताया गया। सभासद द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है । लेकिन नगर पंचायत से उनको सहयोग नहीं मिल रहा है। ऐसी ही समस्या वार्ड नंबर 8 तिवारी बस्ती में भी देखने को मिली वहां भी महिलाओं और पुरुषों का कहना है। बरसात होने पर रास्ता इतना खराब हो जाता है । कि बच्चों का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। न हमारे क्षेत्र में एक भी रोड लाइट लगी है। न शौचालय है। न ही आवास मिला है। मच्छरों का इतना आतंक है। रात्रि में सोना दुश्वार हो गया है । मच्छरों का छिड़काव भी नहीं हुआ है। हम लोग नगर पंचायत में होते हुए भी विकास के लिए तरस रहे है। जबकि वार्ड में समस्याओं का अंबार है। देखना है उच्चाधिकारियों की निगाह कब पड़ती है । जनता त्रस्त है।अधिकारी मस्त है।वही सभासद प्रतिनिधि शिवम सोनी का कहना है। क्षेत्र की समस्या के लिए मैं 6 महीने से प्रयासरत हूं ।अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा आश्वासन तो मिलता है लेकिन कार्य नहीं होता। प्रयास कर रहा हुं । जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करवाता हुं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *