*मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने 50 किलोग्राम गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*
अरुण कुमार जायसवाल
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह वह वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सटीक सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजार कार को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर आरोपी संदीप कुमार सिंह को गाड़ी के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया, उक्त गाड़ी से ऑपरेशन मे 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, पुलिस गिरफ्तार आरोपी व स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लेते हुए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 20 /25 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।