*अधिवक्ता को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल*
प्रेम शर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव के पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार एक अधिवक्ता को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी महेंद्र यादव का 26 वर्षीय पुत्र प्रवेद्र कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता है। रोज की तरह सोमवार की सुबह वह बाईक से जौनपुर जा रहा था। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश मनबढ़ों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए भेजा गया है| और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।