*प्रतापगढ़/थाना कंधई क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्त ने हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा से भागकर कुएं में लगाई छलांग*

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 09.08.2024 को थाना उद्योग विहार गुरुग्राम हरियाणा से उ०नि० रविन्द्र कुमार 662 / जीजीएम मय हमराह का0 मंजीत 2857, का0 सुशील 4729 मय पुलिस कस्टडी रिमाण्ड अभियुक्त राजकुमार मौर्या पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद नि० ग्राम कन्धई मधुपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ

को माननीय न्यायालय के आदेश पर सम्बन्धित मु०अ०सं० 39/24 धारा 408, 420, 120बी भादवि थाना उद्योग विहार गुरुग्राम हरियाणा, थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ पर आये। अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी माल सम्बन्धित मुकदमा उपरोक्त के उक्त हरियाणा पुलिस फोर्स मय थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ के उ०नि० अशोक यादव मय हमराह के अभियुक्त के घर गये दौराने कार्यवाही अभियुक्त हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा से फरार होकर अपने घर के पीछे कुंआ में कूद गया जिसे पुलिस फोर्स व जनसहयोग से सुरक्षार्थ निकालकर उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ भेजा गया है। अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

अभिरक्षा से फरार होने के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कंधई पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद कुमार राय ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *