*सड़क दुर्घटना में घायल नर्स की इलाज के दौरान हुई मौत*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com मछली शहर*
मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थानीय रोडवेज के समीप तेज रफ्तार क्रेटा कार की चपेट में आने से एक नर्स और उसकी सहेली बुरी तरह घायल हो गई जहां इलाज के दौरान नर्स की मौत हो गई। आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर करौंदी निवासी हरिशंकर पटेल की पुत्री “आंचल” नगर के कमला नर्सिंग होम में नर्स का प्रशिक्षण ले रही थी। सोमवार को सांयकाल 5 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह हाईवे पर पैदल जंघई चौराहे तक जा रही थी। जहां से बस पकड़ कर उसे जमुहर बाजार में जाना था। अभी वह मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर पहुंची थी, की हाईवे पर आ रही एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में नर्स को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। उपस्थित लोगों की मदद से तत्काल उसे उसके प्रशिक्षण स्थल कमला नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां वह नर्स का प्रशिक्षण ले रही थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मौत की खबर लगते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया।