*मछली शहर नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल को हाई कोर्ट से मिली जमानत*
*समर्थकों व चहेतो में ख़ुशी की लहर, 105 दिन तक जेल में रहे*
माता चरण पांडे

वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है यह खबर सुनते ही उनके समर्थकों और चहेतो में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बताते चलें नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जयसवाल मुकदमा अपराध संख्या 298 में धोखाधड़ी व कूट रचना के साथ कई सुसंगत धाराओं में पिछले कई महीनो से जेल में बंद थे। और जिला न्यायालय से उनकी जमानत खारिज हो गई थी। जिसके कारण उन्हें लगभग 105 दिन तक जिला जेल में रहना पड़ा।आज उनकी एक अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके जमानत पर सुनवाई हुई और हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली। वेरिफिकेशन के बाद संजय जायसवाल जिला जेल से बाहर आएंगे। ज़मानत की इस खबर से उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं। और समर्थक उनके आगमन की तैयारी में जुट गए हैं। उनके जेल जाने के बाद नगर पंचायत का कामकाज बाधित चल रहा था।