प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को अप्रैल माह का पोषाहार वितरण

संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में किया गया इस अवसर पर सिंगरामऊ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर श्रुति पांडे बदलापुर के एसटीएस
तरुण कुमार ने टीबी मरीजों को नियमित रूप से दवा लेते रहने एवं कोर्स पूरा करने की सलाह दी संस्था द्वारा दिए गए पोषाहार को खाने से मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ होने की बात कहीं संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया कि जनवरी फरवरी 2024 में करीब 60 पेशेंट गोद लिए गए थे जिनको चौथी बार पोषाहार दिया गया है और मार्च महीने में के करीब
50 पेशेंट को भी अप्रैल माह में पहली बार पोषाहार वितरण किया गया वैसे तो संस्था अब तक हजारों पेशेंट को पोषाहार वितरित कर– टीबी मुक्त होने
में मदद कर रही है मगर पूर्ण रूप से टीबी मुक्त भारत होने के लिए अभी भी बहुत परिश्रम की जरूरत है कार्यक्रम में लालमणि मिश्रा सौम्या सिंह तनु सिंह किरण कंचन रुबीना आदि सहित संस्था के सभी स्टाफ एवं टीबी रोगी उपस्थित रहे