*प्रतापगढ़/थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
अनिल मिश्र
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजन कुमार बिन्द मय हमराह कांस्टेबल ज्वाला सिंह, कांस्टेबल अजीत चौहान व कांस्टेबल नन्दकिशोर द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम सकरदे थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर को क्षेत्रांतर्गत बन्द पडे़ कोल्ड स्टोरेज के पास ग्राम सभा बिनैका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
