एम. एल. सी. बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू) द्वारा डायट में किया प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ

एम. एल. सी. बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू) द्वारा डायट में किया प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ

आज दिनांक 13/11/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के ऑडिटोरियम हाल में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल लिटरेसी कोडिंग कम्प्युटेशनल थिंकिंग आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य आदरणीय डॉ० विनोद कुमार शर्मा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू) के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में डायट प्रवक्ता डॉ० अश्विनी पाण्डेय, प्रधान अध्यापक मृत्युंजय सिंह, एआरपी, सतीश मौर्य एवं एआरपी ,सुशील कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। डॉ० अश्विनी पाण्डेय प्रवक्ता (विज्ञान) डायट ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्वारा डिजिटल लिटरेसी की उपयोगिता पर चर्चा की गई है और बताया गया कि आने वाले समय में प्रत्येक बच्चे और नागरिक का डिजिटल लिटरेट होना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत डायट प्राचार्य आदरणीय डॉ० विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा प्रवक्ता डायट द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह, राजकुमार, ह्यूमाना के सदस्य तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के गणित एवं विज्ञान के शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *