चर्च में 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर कॉलोनी के लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के भरवारा स्टेट के पास एक मकान में संचालित हो रहे चर्च में 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर कॉलोनी के लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

मंगेश कन्नौजिया

मौके पर एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चर्च में मौजूद 20 लोगों को थाने ले गए।

 

भाजपा कार्यकर्ता अधिवक्ता बीके ओझा ने हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए मकान को सील करने और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, चर्च की तरफ से मौजूद मोरिस कुमार ने धर्म परिवर्तन के आरोप को गलत बताया। उनका कहना है कि रविवार की वजह से सभी लोग प्रार्थना के लिए जमा हुए थे। दर्जनों लोगों ने चर्च पर हमला बोल दिया। गालीगलौज करते हुए कैमरे भी तोड़ दिया।

 

वहीं आजाद सनातन सेना के संस्थापक/अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय “जोगी” जी व प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश श्री महेश मिश्र जी ने बताया कि लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, यह जो मोरिस कुमार और विक्रांत सिंह है यह लोग गरीब हिंदुओं को पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं। जिसका संदर्भ में गोमतीनगर विस्तार थानाध्यक्ष को किसको लालच दिया गया था उससे प्रार्थना पत्र भी दिलवाया गया है। मोरिस कुमार, विक्रांत सिंह सहित सैंकड़ों लोग राजू लाल की मदद से धर्मांतरण का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *