*खनन विभाग की टीम ने छापा मार कर रामनगर पिलकिच्छा घाट से बालू लादते हुए दो ट्रैक्टर को किया सीज*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
*बदलापुर*

खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर पिलकिच्छा घाट पर गोमती नदी के किनारे जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर, खनन माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत खनन विभाग की टीम ने छापा मार कर अवैध रूप से खनन कर रहे दो बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से सभी जेसीबी मालिकों व खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।