*दो बहनों को भगाने का,आरोपियों पर मुकदमा दर्ज*
प्रेम शर्मा
शाहगंज थाना क्षेत्र से नाबालिक दो बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है |पड़ोस के दो युवकों पर बहनों को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप है पीड़िता के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
आपको बता दें कि एक गांव निवासी दो बहने एक फरवरी की रात करीब 1:30 बजे घर से लापता हो गईं| आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले आदित्य पुत्र विकास राजभर और नीरज पुत्र प्रकाश दोनों बहनों को बहला फुसला कर अपने साथ ले गये| परिजनों ने लड़कियों की काफी खोज-बीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका| इसके बाद बहनों के चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई| पुलिस ने मजडीहाँ निवासी,आरोपी युवकों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है| फिलहाल दोनों लड़कियों का सुराग अभी तक नहीं मिला है|