*प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे स्नानार्थियों की कार और रोडवेज बस में टक्कर*
*दो महिलाओं समेत तीन की मौत*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर व घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र में स्थित धनहानायक गांव के निवासी संजय सिंह उम्र लगभग 45, उनकी पत्नी विद्यावती 43, महेश तिवारी 52 और उनकी पत्नी किरण देवी 47 गोरखपुर जिले के खोरावर गांव निवासी बिंदु सिंह (40) और गोरखपुर के ही झगहा गांव निवासी विमला देवी (50) प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से अपने घर लौट रहे थे। कि उनकी कार जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। लोगों की चीख पुकार और तेज आवाज को सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, इस घटना में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। तथा महेश तिवारी, विद्यावती सिंह तथा किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद रोडवेज बस चालक फरार हो गया सभी घायलों को सतहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तथा तीनों मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है।