*मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल गो तस्कर की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जिले के खुटहन और खेतासराय पुलिस की गोली से विगत दिनों मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी गौ तस्कर निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय की शनिवार की देर रात बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया था। बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस शव को परिजनों को सौंपने से इंकार कर रही है। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं।