*’बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई एक की मौके पर मौत कई घायल*

*’बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई एक की मौके पर मौत कई घायल*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
बारातियों से भरी कार बारात से वापस लौटते समय घने कोहरे के कारण ट्रक से जा टकराई, हादसे में एक बाराती की मौके पर मौत हो गई, तथा कई अन्य घायल हो गए । आपको बता दे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सटवां गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र अंकुर सिंह की बरात मध्य प्रदेश के रीवा के सतना स्थित मनगवां गई थी। कुछ बराती रात में ही खाना खाने के बाद कार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर गांव के पास पहुंची कि घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। हादसे में सटवां गांव निवासी सुरेश सिंह उम्र लगभग60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे पुष्पेंद्र सिंह (55), प्रदीप सिंह (65), अजीत सिंह (40), अवजीत सिंह (25), ऋषि सिंह (27), डब्लू सरोज (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक तालिब (30) भी घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस व उपस्थित लोगों की मदद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर चिकित्सकों ने पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह और अजीत सिंह की हालत गंभीर देख प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे में मारे गए मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *