*2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मृणाली जोशी को जौनपुर का नया सीडीओ नियुक्त किया गया* 

*2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मृणाली जोशी को जौनपुर का नया सीडीओ नियुक्त किया गया*

***************************

अरुण कुमार जायसवाल

*जिला ब्यूरो –तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

 

2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारी मृणाली जोशी को जौनपुर का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके पूर्व में गोरखपुर में वे संयुक्त मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी सदरके पद पर कार्यरत थी। वे मूल रूप सेपुणे, महाराष्ट्र की निवासी हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक और लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद से हुई थी। इसके बाद शासन ने उन्हें गोरखपुर भेजा, जहां उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।गोरखपुर में कार्यकाल के दौरान मृणाली जोशी ने मुख्यमंत्री की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को ज़मीन पर सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाओं को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया। उनकी कार्यशैली की प्रशंसा शासन स्तर पर भी की गई।नवीन तैनाती पर मृणाली जोशी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे। जौनपुर में सीडीओ पद पर कार्यरत साईं सीलम तेजा का स्थानांतरण नगर निगम प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *