*पुलिस ने चोरी की छ: बाइक के साथ तीन को दबोचा*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर. प्रेम शर्मा
जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग स्थित सामुदायिक शौचालय के पास मंगलवार को करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की 6 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया |जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए|
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में शनि पाल निवासी खजुरन थाना बदलापुर ,अमित चौहान निवासी खरौना थाना बक्सा और सिकंदर निषाद निवासी पिलकिछा थाना खुटहन शामिल हैं| पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि बरामद की गई सभी बाइकें चोरी की हैं| पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया| चोरी की बरामद बाइकें थाने में रखी गयी हैं| फरार हुए अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है|