वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा..नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह

  • वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। अगर यही क्रम चलता रहा तो हमें शुद्ध वायु तक नहीं मिल पाएगी। इसका निदान सिर्फ वृक्षारोपण हैं।अपने क्षेत्र के आस -पास अपने बच्चों पूज्यजनों एवं पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण करें।श्री सर्वेश्वरी समूह वृक्षारोपण के भी कार्य क्रम सम्पादित करता है। इस कार्य क्रम को गति देने के उद्देश्य से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प़तापगढ के तत्वावधान में ,वृक्ष लगाओ जीवन बजाओ, कार्य क्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नवसृजित नगर पंचायत रामगंज के प्रथम अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं शाखा आश्रम परिसर में नारियल एवं आम के वृक्ष लगाकर किया, आप ने पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं आरती पूजन कर अपने आप को सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय हेतु समर्पित रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *