*प्रतापगढ़ पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली*
*दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय*
प्रतापगढ़ में पुलिस और अन्तर्जनपदीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश को पैर गोली लगी। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हत्या लूट गैंगस्टर अन्तर्जनपदीय समेत विभिन्न मामलों फरार चल रहा था। पुलिस चेकिंग के दौरान बहरिया अण्डरपास मुठभेड़ हुई। प्रतापगढ़ में एसपी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों पर लंगड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं आज भर में हथिगवा पुलिस बहरिया अंडरपास के पास चैकिंग लगाया था। बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उसके बाद पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव के लिए बदमाशों पर फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश पुलिस को अंधेरे में चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल बदमाश हिमांशु यादव है, बदमाश हिमांशु यादव चोरी लूट गैंगस्टर समेत अंतर्जनपदी 7 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया। गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 गैंगस्टर एक्ट बनाम 06 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के पर चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराध दर्ज है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। प्रतापगढ़ एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अपराध कारित करके सभ्य समाज का निर्माण नहीं हो सकता है। अपराध करने का रास्ता सदैव जेल की ओर जाता है। अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ही लेती है।
Post Views: 148