*प्रतापगढ़ में मंडलायुक्त का औचक दौरा निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, लापरवाही पर सख्त हिदायत*
प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन हाईवे और ओवरब्रिज के काम का निरीक्षण करने के लिए प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त ने औचक दौरा किया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। मंडलायुक्त के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
*अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण*
मंडलायुक्त ने प्रतापगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएम संजीव रंजन, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौजूद थे। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया।
*स्थानीय प्रशासन पर सख्त निर्देश*
मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को असुविधा न हो और परियोजनाएं समय पर पूरी हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनके निरीक्षण से संबंधित विभागों में तेजी से सुधारात्मक कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।