*सड़क दुर्घटना में घायल 20 वर्षीय नवयुवक की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत घर में मचा कोहराम*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज बदलापुर*
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय विभार मितावा निवासी 20 वर्षीय कुलदीप यादव पुत्र गुलाब यादव अपने मामा निवासी सलारपुर बरई पार की बेटी को बीते मंगलवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बी.टी.सी.की परीक्षा दिलाने बाइक से जा रहा था कि -जैसे ही वह फतेगंज के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार से आ रही पिकअप बाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए जौनपुर की तरफ भाग निकली. जिससे बाइक चला रहे उक्त नवयुवक को सर में गंभीर चोटे आई थी तथा ममेरी बहन को हल्की चोट आई थी .स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस के सहारे जिला अस्पताल पहुंचाया गया ,घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान आज उक्त युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।