*स्थगन आदेश के बावजूद मिट्टी डलवा कर कब्जा करने का आरोप*

*मिटटी डलवा रहे सौरभ सिंह ने बताया आरोप निराधार व बेबुनियाद*
तीखी आवाज
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
भूमि विवाद में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद भूमि पर मिटटी डलवा कर जबरन कब्जा करने की शिकायत कोतवाली लम्भुआ में राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा की गई है। वहीं मिटटी डलवा रहे सौरभ सिंह ने बताया कि वह जमीन उन्होंने बैनामा ली हुई है जिस पर वह मिटटी डलवा रहे हैं आरोप निराधार व बेबुनियाद तथ्य विहीन है
मामला स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लम्भुआ के जगन्नाथपुर ( अटल नगर) का है। जगन्नाथ निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि गाटा सख्या 189 व 131 स्थित जगन्नाथपुर तहसील लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के अंतर्गत धारा 116 उ०प्र० राजस्व संहिता वाद विकास कुमार बनाम ज्ञान प्रकाश आदि में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी पारित किया गया है।स्थगन आदेश के बावजूद भी सुभाष चन्द्र जायसवाल तथा सौरभ सिंह निवासी लम्भुआ द्वारा बीते शनिवार की रात्रि मे उपरोक्त गाटा संख्या में जबरन मिट्टी गिराकर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसमे राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डायल 112 को दो बार बुलाया गया फिर भी मिट्टी गिराने का कार्य रोका नहीं गया और राजेश का आरोप है कि उन्हें गाली गलौज व जान मारने की धमकी दी गई। और उसी मामले में वाद 1188/23 भी जिला न्यायालय में विचाराधीन है।
वहीं सौरभ सिंह ने भी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की है और श्री सिंह का आरोप है कि राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्टे को छुपा कर गाटा संख्या 131 भूमि का मुझे विक्रय करने के बाद भी बार-बार धन उगाही हेतु थाने में शिकायती पत्र थाने में देता रहता है जबकि यह जानते हुए की उक्त गाटे पर स्टे है। राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपना संपूर्ण हिस्सा मई 2024 में विक्रय किया। राजेश कुमार श्रीवास्तव ने लगभग 4 माह पूर्व जुलाई 2024 में आईजीआरएस से कोतवाली लम्भुआ में स्टे के बाबत शिकायती पत्र भी दिया था। बाद में इस शिकायती पत्र पर कोतवाली लम्भुआ में लिखित रूप से समझौता किया है व अपनी शिकायत वापस लिया। समझौते के एवज में धनराशि 10000 दस हजार रुपया नगद भी लिया था। वही सौरभ सिंह का आरोप है कि आए दिन राजेश कुमार श्रीवास्तव शिकायत कर धन की मांग करते हैं और कहते है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो फर्जी मुकदमे में फसा दूंगा। गाटा संख्या 131 में राजेश श्रीवास्तव का कोई भी हिस्सा नहीं है ना ही उस चौहद्दी में कोई भूमि का अंश राजेश कुमार श्रीवास्तव है। फर्जी धनउगाही के लिए बार बार फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।