राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 100 वर्ष पूरे करने पर हिंदू महासम्मेलन का किया आवाहन

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 100 वर्ष पूरे करने पर हिंदू महासम्मेलन का किया आवाहन*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

विधानसभा लम्भुआ के अर्जुनपुर सरस्वती शिशु मंदिर पर हिंदू जागरण के आवाहन पर दूर दराज से आए संत और नौजवान बुजुर्ग महिला और विद्यालय के बच्चे अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपने समय दानकर

किया,द्वारा पांच परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका में कहा की महिलाएं परिवार की धुरी है माँ ही परिवार, समाज को अपने संस्कारों से लालन पालन करती है बल्कि पुरुष और दूसरे की प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का आग्रह किया है महिलाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है स्वदेशी व स्वभाषा के साथ-साथ वेशभूषा में भारतीय के दर्शन विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम प्रयोग सभी त्योहार व मांगलिक कार्यक्रम हिंदू पद्धति से मनाना घर के बने भारतीय व्यंजनों का प्रयोग करना और जंक फूड से बचना किटी पार्टी नहीं अपितु भजन व सत्संग मंडली बनाना शादी विवाह में अनावश्यकता का दिखावा और फुहढ़ता पर धन का प्रदर्शन ना हो तो उत्तम होगा पर्यावरण को भी सहयोग होगा घर में प्लास्टिक का प्रयोग न करना वृक्ष लगाना जल का अपव्य रोकना सोलर का प्रयोग करना वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था घर को हरित घर बनाना आपसी समरसता के कारण द्वारा सभी में समान व्यवहार करना जाट में भेदभाव न करने पर बल दिया मांगलिक आयोजनों में सभी के साथ बैठकर भोजन करना और अनौपचारिक रूप से उनके घरों में जाना और बुलाना और अनुशासित रहकर अपने आस-पड़ोस के किसी बंधु बांधवों को कष्ट न पहुंचाना जिससे उनके अधिकारों का हनन न हो सप्ताह में कम से कम एक बार परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठना भजन चर्चा व भजन एक साथ करना जिससे हमारी संतान संस्कारी वा गुणी हो जिससे उनके धर्म संस्कार का समावेश बना रहे इन सभी का हिंदू बनने में पूरा योगदान रहता है बच्चों द्वारा भारत माता की आरती करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया मंच का संचालन जगदीश चौरसिया द्वारा किया गया मुख्य वक्ता की कड़ी में भाजपा युवा नेता विकास वर्मा पारसनाथ सिंह लक्ष्मी शुक्ला दिनेश सिंह आदि रहे सभी को अंग वस्त्र देकर विकास वर्मा ने सम्मानित किया और दूर दर्राज से आए संत जनों को भी अंग वस्त्र द्रव्य दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *