*शॉर्ट सर्किट से लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई राख*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
लम्भुआ नगर पंचायत के विवेक नगर वार्ड में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा सामने आया है।
बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसान की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई लम्भुआ नगर पंचायत के रामनगर वार्ड के निवासी अखिलेश बरनवाल की दो बीघा गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी।

बीते कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के कारण फसल की कटाई नहीं हो पाई थी। खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली के खंभे में लगे तार बेहद खराब स्थिति में हैं। हल्की हवा चलने पर भी तार आपस में टकराकर चिंगारियां छोड़ते हैं। इन्हीं चिंगारियों से गेहूं की फसल में आग लग गई। वहीं लगी आग को ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 व राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे कर पीड़ित किसान को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है।
Post Views: 239