*महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर, जिले के प्रयागराज रूट के नौ थानों पर बनाए जाएंगे यात्रियों की सुविधा हेतुअस्पताल*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
प्रयागराज जिले में इस साल महाकुंभ को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रयागराज रूट के नौ पुलिस थानो पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए सरकार साढे चार करोड़ की लागत से कार्य दाई संस्था पुलिस आवास निगम प्रयागराज और वाराणसी को यह जिम्मेदारी सौंपी है । जिले के नौ थानों में नवनिर्मित चिकित्सा भवनो में चिकित्सक व फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे तबीयत बिगड़ने पर भर्ती करने की भी सुविधा रहेगी।
जोन पुलिस कार्यालय ने पूर्व में इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। इनमें से जिले के नौ थानों में मेडिकल कक्ष बनाने को मंजूरी मिली थी। इसके बाद पिछले कुछ महीनों से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। ये सभी थाने प्रयागराज आने वाले रूट पर स्थित हैं। प्रत्येक मेडिकल कक्ष 50 से 52 लाख रुपये से बनाए जा रहे हैं। जौनपुर जिले के जिन थानों में बनेगा मेडिकल कक्ष यह मुख्य रूप से हैं
मुंगराबादशाहपुर, पवांरा, मछलीशहर, सिकरारा, मीरगंज, बरसठी, सुजानगंज, बदलापुर और खुटहन थाने में मेडिकल कक्ष बनाया जा रहा है। ये दो मंजिला भवन बनाए जा रहे हैं। इनमें विजटिंग एरिया, जांच कक्ष, शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है।