*प्रतापगढ़ / थाना फ़तनपुर क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी से नाराज पति ने की आत्महत्या*
*शराब की लत के कारण मायके जाने के बाद पत्नी ने पति के साथ चलने से किया इनकार तो पति ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान*
प्रतापगढ़ के फतनपुर इलाके में सोमवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच शुरू की। युवक के पास से बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कॉल मृतक की पत्नी ने उठाई और बात करने के बाद पत्नी तत्काल मौके पर पहुंची और शव की पहचान सूरजलाल पाल (30) निवासा हवसाबाद, प्रयागराज के रूप में की इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ में पता चला कि एक सप्ताह पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी नाराज होकर मायके फतनपुर आ गई थी। पति उसे मनाने के लिए पहुंचा था, लेकिन पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया मृतक की पत्नी ने बताया कि सूरजलाल शराब का आदी था और अक्सर नशे में घर में झगड़ा करता था। यही आदत उनके रिश्ते में तनाव का कारण बन गई। रविवार को जब पत्नी ने साथ जाने से मना किया, तो वह तनाव में आ गया और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।