सुल्तानपुर ब्लॉक करौली कला आमनाईकपुर गांव में बड़ा हादसा हुआ माता प्रसाद पुत्र संजय सुबह अपने घर से निकले थे
मोहम्मद इस्लाम
काम की तलाश में वापस जब रात को अपने घर लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ सुबह सूत्रों से पता चला कि बाइक सवार माता प्रसाद पुत्र संजय की मौत हो गई बताया जाता है
की लगभग रात 10 से 11 के बीच ऐ हादसा हुआ जब लोग सुबह बाहर निकले तो सूत्रों से पता चला कि अपने बाइक के साथ माता प्रसाद पुत्र संजय खाइ में पड़ी है शायद उनकी रात में ही मौत हो गई थी सूत्रों ने सुबह 112 की सहायता लेते हुए मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल करने में जुट गए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लेकर जय गई रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है मतदाता मोहम्मद इस्लाम सुल्तानपुर