*ढ़लाई मिक्सर मशीन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत*

*ढ़लाई मिक्सर मशीन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत*

तीखीआवाज़

रिपोर्टर -प्रेम शर्मा

शाहगंज खेतासराय थाना अंतर्गत मानीकलां गाँव में एक कटरा निर्माण के दौरान ढ़लाई मशीन की रस्सी टूटने के कारण एक श्रमिक की दबकर मौत हो गई| प्रतापगढ़ जनपद के जग्गापुर गांव के भोला बनवासी पुत्र प्रहलाद जमदहां गांव अपनी रिश्तेदारी में रहकर मजदूरी का काम करता था |रविवार शाम लगभग साढे़-छ: बजे मानीकलां में अन्य मजदूरों के साथ ढ़लाई मशीन फिट कर रहा था| इसी दौरान मशीन की रस्सी टूट गई, भोला उसके नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया |उसको एक निजी चिकित्सालय में ले जाएगा| जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *