*अनुराग यादव हत्याकांड का छठा नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार*

*अनुराग यादव हत्याकांड का छठा नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

 

*जिला संवाददाता -तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

 

थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने जनपद के कबीरुद्दीनपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड में नामजद सभी छह आरोपियों को जेल तथा बाल सुधार गृह में पहुंचा कर अब पुलिस चैन की सांस ली है। सभी के गिरफ्तारी की कहांनी अलग-अलग गढ़ी गई है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सच यह है कि पुलिस और हत्यारों के बीच हुए तालमेल के चलते सभी हत्यारे खुद ब खुद थाने पर स्वयं आकर अपने को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किए हैं। अब इसमें चाहे पुलिस और अभियुक्तों का तालमेल या पुलिस का भय । थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने अपने अभिलेख में छठवें अभियुक्त के गिरफ्तारी का दावा करते हुए जो कहानी तैयार की है, उसके अनुसार हत्याकांड के छठवें अभियुक्त लालमोहन पुत्र स्वर्गीय फेरु के पास से हत्या में प्रयोग में लाई गई तलवार, एक रिवाल्वर भी बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है। इससे पूर्व हत्याकांड के पांच नामजद आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *