आज दिनांक 07.11.2024 को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत शाम समय करीब 06:45 बजे ग्राम धरौली में एक बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में एक लड़का उम्र करीब 16 वर्ष निवासी धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को टक्कर मारकर तेजी से भागते हुए नहर पुलिया के पास स्थित एक आम के पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर थाना आसपुर देवसरा पुलिस पहुँची । जानकारी हुआ कि बोलेरो वाहन में कुल 12 सवारी बैठे हुए थे । सभी सवारी ग्राम सोनावा थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर में अपने सगे रिश्तेदार के घर पर तेरहवीं कार्यक्रम से वापस अपने घर थाना साँगीपुर क्षेत्र जा रहे थे। दुर्घटना में मौके पर एक बच्ची प्रज्ञा वर्मा पुत्री दशरथ वर्मा उम्र करीब 10 वर्ष निवासी खहुरी लखनपुर थाना साँगीपुर जनपद प्रतीपगढ़ की मृत्यु हो गई है। जबकि एक व्यक्ति उम्र करीब 52 वर्ष गम्भीर रूप से घायल है तथा शेष 12 व्यक्ति घायल (जीवन भय नहीं) है। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ अस्पताल लाया गया। जहाँ से बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*प्रतापगढ़/ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा धरौली तेज रफ्तार बोलेरो की पेड़ से जबरजस्त टक्कर एक की मौत कई घायल*
