*पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर चलाया गया आपरेशन वज्र 2.0*

*5वांछित अभियुक्त सहित 105 वारंटी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद के थानों में ऑपरेशन वज्र2.0चलाया गया, जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर 26 थानों में कुल 105 वारंटियों व 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने पदभार ग्रहण करते ही ऑपरेशन वज्र चलाया था जिसमें 205 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था पूरे जनपद से गिरफ्तार किए गए वारंटी व वांछित अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है:- बदलापुर कोतवाली से 7 वारंटी सहित मारपीट मामले में वांछित 1बालअपचारीअभियुक्त , शाहगंज से9, केराकत से 10,मछली शहर से 2,थाना खेतासराय से9 वारण्टी, थाना सरपतहां से 9 वारण्टी, थाना जलालपुर से 8 वारण्टी, थाना बक्शा 7 वारण्टी, थाना सुजानगंज द्वारा 5 वारण्टी ,थाना गौराबादशाहपुर द्वारा 5 वारण्टी,थाना सिंगरामऊ द्वारा 5 वारण्टी, थाना लाइनबाजार द्वारा 4 वारण्टी सहित गोपाल विश्वकर्मा हत्याकांड मामले में अभियुक्तों को असलहा उपलब्ध करवाने के वांछित शातिर 1अभियुक्त, थाना तेजीबाजार द्वारा 4 वारण्टी, थाना मुंगराबादशाहपुर द्वारा 4 वारंटी, थाना कोतवाली टीम द्वारा 3 वारण्टी, थाना पंवारा द्वारा 3 वारण्टी, थाना बरसठी द्वारा एक वांछित अभियुक्त थाना महराजगंज द्वारा 3 वारण्टी, थाना नेवढिया द्वारा 3 वारण्टी, थाना खुटहन द्वारा 2 वारण्टी , थाना सरायख्वाजा द्वारा 2 वारण्टी, थाना चन्दवक द्वारा 1 वारण्टी , थाना सरायख्वाजा द्वारा मारपीट एवं हत्या के प्रयास में वांछित 1 अभियुक्त ,थाना बक्शा पुलिस टीम द्वारा अपहरण के मुकदमे में वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।